CM भूपेश ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, राज्यपाल ने राजभवन में फहराया तिरंगा

CM Bhupesh Hoisted Flag: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लाल मैदान में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार। आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय। आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे। काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय।

यह भी पढ़ें:- एक्सट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम, SP दीपक झा हुए शामिल

CM ने कहा कि- इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस। ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन। याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे। अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय। (CM Bhupesh Hoisted Flag)

  

राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, उनके परिजनों समेत बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटे। समारोह में राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के उपसचिव दीपक अग्रवाल, एडीसी द्वय विवेक शुक्ला और मेजर सिद्धार्थ सिंह सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी समेत उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व परेड कमांडर सौरभ उइके ने किया। (CM Bhupesh Hoisted Flag)

अपर मुख्य सचिव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसीएस साहू ने मुख्यमंत्री निवास के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में निरंजन दास आयुक्त आबकारी और प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। (CM Bhupesh Hoisted Flag)

Related Articles

Back to top button