लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा महापंचायत 

Mahapanchayat in Raipur: लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज (11 मार्च) राज्य स्तरीय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय महापंचायत का आयोजन दोपहर 12 बजे से रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा, जिसमें जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच समेत उप सरपंच शामिल होंगे। डिप्टी CM शर्मा ने कहा कि CM विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है।

यह भी पढ़ें:- नवा रायपुर का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बनेगा IT कंपनियों का हब, CM और वित्त मंत्री आज सौंपेंगे आवंटन आदेश

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की अवधारणा के अंतर्गत सत्ता की सबसे मूल इकाई पंचायत राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक सुझाव और सहयोग प्राप्त करने के आकांक्षा के साथ इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटील और अतिविशिष्ट अतिथि डिप्टी CM विजय शर्मा होंगे। कार्यक्रम में डिप्टी CM अरुण साव, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल होंगे। (Mahapanchayat in Raipur)

सुझाव के लिए रखा जाएगा सुझाव पेटी 

वहीं वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला और बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, मोतीलाल साहू और गुरू खुशवंत साहेब, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। डिप्टी CM शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सुझाव के लिए सुझाव पेटी रखा जाएगा, जिसमें वे अपने सुझाव दे सकते हैं। (Mahapanchayat in Raipur)

मोदी की गारंटी कर रहे पूरी: डिप्टी CM शर्मा

डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि सरकार गठन के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख ग्रामीण परिवारों को पक्के आवास दिए जाने का फैसला लिया गया। योजना अंतर्गत कुल 65,615 आवास पूर्ण किए गए हैं और 457.00 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण किए जाने के लिए में कुल राशि रुपए 711.05 करोड़ शासन द्वारा जारी किया गया है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत 26,357 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह परिवारों का पंजीयन, 15,154 परिवारों को स्वीकृति और 13,254 परिवारों को राशि रुपए 55.41 करोड़ जारी किया गया है। शासन द्वारा पीएम जनमन में 81.73 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। (Mahapanchayat in Raipur)

पीएम जनमन के तहत 467 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बसाहटों को जोड़ने के लिए भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप साल 2023-24 में राशि 847.00 करोड़ लागत की 1180 किमी. लंबाई की 333 सड़कों, की स्वीकृति प्रदान की गई, इन सड़कों से 366 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बसाहटें लाभान्वित होगी। बाकी 82 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बसाहटों के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 256 सड़कें घोर नक्सली क्षेत्र में आने के कारण 4-5 वर्षों से अपूर्ण थी, इन अपूर्ण सड़कों को पूर्ण करने कार्य-योजना तैयार की गई। जिनमें वर्तमान में पुलिस प्रशासन के सहयोग से 23 सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1419 किमी लंबाई की 346 सड़कों के लिए राशि 349 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। (Mahapanchayat in Raipur)

Related Articles

Back to top button