दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी समेत 26 नक्सली ने किया सरेंडर, अब तक 717 नक्सलियों ने डाले हथियार

Dantewada Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर 1 इनामी समेत 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जो किस्टाराम, भैरमगढ़, मलांगेर और कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय थे। सभी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। कोराजगुड़ा (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी ​​​​​​​के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण, अत्याचार और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग नक्सलियों ने समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के युवराज के लिए UP की खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल: PM मोदी

दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने कहा कि सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदान कराए जाएंगे। 1 लाख रुपए इनामी नक्सली​​​​​​ कोराजगुड़ा (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी (30) जिला सुकमा, किस्टाराम एरिया कमेटी सीएनएम सदस्य वेको देवा (25) जिला सुकमा,​​​​​​​ अरनपुर पटेलपारा कमेटी सदस्य मुया कोवासी (29) जिला दंतेवाड़ा, ककाड़ी पंचायत मिलिषिया सदस्य जग्गू वेट्टी (25) जिला दंतेवाड़ा, पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य कुमारी बिमला कुंजाम (17) जिला बीजापुर​​​​​​​ और ​​​​​​​ग्राम कोंडापाल डीएकेएमएस सदस्य सुरेश कुमार कड़ियाम (22) जिला बीजापुर ने सरेंडर किया है। (Dantewada Naxalite surrender)

इसी तरह ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या कुमारी जोगी मण्डावी (16) जिला दंतेवाड़ा, ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या नंदे माड़वी (38) जिला दंतेवाड़ा, ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या कुमारी गंगी मंडावी (38) जिला दंतेवाड़ा, ककाड़ी पंचायत केएएमएस सदस्या मासे वेट्टी (42) जिला दंतेवाड़ा, ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या कुमारी जोगी माड़वी (18) जिला दंतेवाड़ा, तोड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य महादेव उर्फ जटेल पोयामी (17) जिला दंतेवाड़ा, फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य श्याम लाल उर्फ दूला भास्कर (27) वर्ष जिला बीजापुर, फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य भूनेष कड़ती (22) जिला बीजापुर और फुलगट्टा पंचायत मिलिषिया सदस्य शंकर लाल लेकाम (29) जिला बीजापुर ने हथियार डाल दिए हैं। (Dantewada Naxalite surrender)

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

ग्राम डेगमेट्टा कमेटी सदस्य बुधराम नेगी (29) जिला बीजापुर, फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष सोमलू उर्फ सोमू पोटाम (28) जिला बीजापुर,​​​​​​​ मार्जूम पंचायत मिलिषिया सदस्य सन्नू माड़वी (18) जिला दंतेवाड़ा, मार्जूम पंचायत मिलिषिया सदस्य मासो माड़वी (26) जिला दंतेवाड़ा ग्राम ऐटेपाल बिलईपारा केएएमएस सदस्या मंगो माड़वी पति पाण्डू माड़वी (32) जिला दंतेवाड़ा ग्राम ऐटेपाल मिलिषिया सदस्य पाण्डू माड़वी (42) जिला दंतेवाड़ा, ग्राम ऐटेपाल जीआरडी सदस्य हड़मा ताती (39) जिला दंतेवाड़ा, नीलावाया पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष नंदा उर्फ वार्रे रव्वा (36) जिला दंतेवाड़ा(आधार कार्ड में नंदा कोर्राम अंकित है), फुलगट्टा पंचायत जनताना सरकार सदस्य सुद्दू कड़ती (38) जिला बीजापुर, श्याम लाल कड़ियाम (40) जिला बीजापुर और फुलपाड़ पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा माड़वी (30) जिला सुकमा ने किया सरेंडर किया है। (Dantewada Naxalite surrender)

717 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बता दें कि दंतेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, एएसपी एस राजनाला और एएसपी दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के व्यापक प्रचार-प्रसार और दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर और पुलिस की सरेंडर की अपील का असर देखने को मिल रहा है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 176 इनामी नक्सली समेत 717 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। (Dantewada Naxalite surrender)

Related Articles

Back to top button