
Delhi Election Result 2025 : चुनावी रुझान बताते हैं कि बीजेपी ने 50 का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी 20 से नीचे, यानी 19 सीट पर बढ़त बनाए हैं. कांग्रेस अब एक सीट पर आगे है।
आतिशी कालकाजी सीट पर पीछे
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं
बीजेपी को 52 फीसदी वोट शेयर
अब तक हुई मतगणना में बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिले हैं। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2020 की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम है. चुनाव के नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आज टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए. सबसे पहले अपडेट आपको यहीं पर मिलेगा।
खरीद फरोख्त नहीं होना चाहिए
वाड्रा ने कहा, ‘मैं यह भी कहूंगा कि प्रदूषण सबसे बड़ा मुद्दा है, उस पर ध्यान दीजिए. अब जो ये लड़ाई कर रहे हैं कि किसको खरीदना है, सरकार बनाने के लिए क्या-क्या करना है. ये नहीं होना चाहिए. लोगों ने वोट डाला है उसकी अहमियत है. जो भी पार्टी आए, वह लोगों के हित में काम करें. दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है. पूरी दुनिया दिल्ली को देखती है. नई पीढ़ी प्रदुषण से, इंफ्रास्ट्रक्चर से, महिलाओं की असुरक्षा से, इन सब से परेशान है. यह सब अगर ठीक हो जाता है तो युवा दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे.