Delhi Exit Poll 2025 : एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, AAP को झटका, दिल्ली में किसकी बन रही सरकार, जानिए

आम आदमी पार्टी को झटका, एग्जिट पोल में AAP को 25-28 सीटें

Delhi Exit Poll 2025 : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग आज (05 फरवरी) को खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के रुझान सामने आने लगे हैं। चाणक्या एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़े :- Rashifal 6 February 2025: आज गुरुवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, AAP को झटका

चाणक्या स्ट्रेटजिस के एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll 2025) पर गौर करें तो आम आदमी पार्टी को इस बार 25 से 28 सीटें आने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी इस बार दिल्ली में सरकार बना सकती है। उसे 39 से 44 सीटें आने का जिक्र है। कांग्रेस को 2 से 3 सीटें आने की बात कही गई है।

SAS के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत

SAS के एग्जिट पोल मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 38 से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आप को 27 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है।

Mind Brink के एग्जिटपोल में AAP की बल्ले-बल्ले

Mind Brink के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप इस बार भी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को इस चुनाव में 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इसमें भी कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है।

JVC के एग्जिट पोल में BJP का कमाल!

JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल में बीजेपी आगे, फाइनल नतीजे 8 को

हालांकि, ये एग्जिट पोल है, दिल्ली चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। अलग-अलग चैनल और वेबसाइट्स भी एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन एग्जिट पोल में ज्यादातर ने इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार का अनुमान जताया है। वहीं कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर भी नजर आ रहा।

क्या कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल

चाणक्य के एग्जिट पोल में दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार जाती दिख रही। ये माना जा रहा कि बीजेपी का दांव चल गया। लगातार कोशिशों के बाद भी केजरीवाल का जादू फीका पड़ता दिख रहा। कांग्रेस के मजबूती से चुनाव लड़ने की वजह से भी आप का खेल खराब की संभावना जताई जा रही। (Delhi Exit Poll 2025)

कैसे रहे दो चुनावों के नतीजे?

2020 के चुनाव में AAP ने 62 सीटें जीतीं और 53.80 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. जबकि बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं और 38.70% वोट शेयर हासिल किया था. 2015 के चुनाव में AAP ने 67 सीटें जीतीं और 54.50 फीसदी वोट हासिल किए थे. बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं और 32.30 प्रतिशत वोट मिले थे।

दिल्ली की किन सीटों पर सबकी नजर?

दिल्ली चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजे पर हर किसी की नजर है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे प्रमुख नेता दौड़ में हैं. नई दिल्ली सीट सबसे हाई-प्रोफाइल है. यहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है।

पटपड़गंज सीट पर AAP से अवध ओझा, बीजेपी से रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल चौधरी के बीच टक्कर है. उत्तर पश्चिमी इलाके की रोहिणी सीट पर AAP से प्रदीप और बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है।

कालकाजी सीट पर दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी, बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. जंगपुरा सीट से AAP से मनीष सिसोदिया, बीजेपी से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!