बलौदा बाजार : रोशनी का त्योहार है दीपावाली , और अगर ये रोशनी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाकर की जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी ।
ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया है अर्जुनी जैन समाज के बच्चो ने।
इस दीपावाली लोगों से प्राप्त सुबह उठकर घर घर जाकर दिवाली हैंपर का वितरण किया,जिस हैंपर के अंदर दीया, लाई ,मिठाई, रंगोली, चॉकलेट जैसे चीज बांटते नजर आ रहे हैं।
सभी के घरों को रोशन करने के लिए दिये बाटे गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके सेफ दिवाली मानने को भी प्रेरित किया।