दिवाली खुशियों का त्योहार : एक पहल अर्जुनी जैन समाज के बच्चों के द्वारा…. ऐसा क्या किया गया जानने के लिए पढ़िए पुरी खबर…..

बलौदा बाजार : रोशनी का त्योहार है दीपावाली , और अगर ये रोशनी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाकर की जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी ।

दिवाली खुशियों का त्योहार : एक पहल अर्जुनी जैन समाज के बच्चों के द्वारा.... ऐसा क्या किया गया जानने के लिए पढ़िए पुरी खबर.....

ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया है अर्जुनी जैन समाज के बच्चो ने।

इस दीपावाली लोगों से प्राप्त सुबह उठकर घर घर जाकर दिवाली हैंपर का वितरण किया,जिस हैंपर के अंदर दीया, लाई ,मिठाई, रंगोली, चॉकलेट जैसे चीज बांटते नजर आ रहे हैं।

सभी के घरों को रोशन करने के लिए दिये बाटे गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके सेफ दिवाली मानने को भी प्रेरित किया।

दिवाली खुशियों का त्योहार : एक पहल अर्जुनी जैन समाज के बच्चों के द्वारा.... ऐसा क्या किया गया जानने के लिए पढ़िए पुरी खबर.....

Back to top button
error: Content is protected !!