US Election Results 2024 : अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा… राष्ट्रपति चुने जाने पर बोले ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पक्की हो गई है. अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की रेस जीत गए हैं.

US Election Results 2024 : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है। डोनाल्ड ट्रंप ने 277 इलेक्‍टोरल वोट जीतें है। वहीं, कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरल वोट जीत है। इस बीच अब अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे। ट्रंप की इस जीत के साथ 16 इलेक्टोरल वोट रिपब्लिकन पार्टी की झोली में फिर से आ गए।

यह भी पढ़े :- –Chhattisgarh : डबल इंजन की सरकार से चहुँमुखी विकास की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : जायसवाल

‘स्विंग’ राज्य उन्हें कहा जाता है जहां मतदाताओं की राय बदलती रहती है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2020 में जॉर्जिया में बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि 1996 के बाद से हर दूसरे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी जॉर्जिया में जीतती आई है। ट्रंप ने जॉर्जिया में अपनी 2020 की हार को पलटने की कोशिश की थी जिससे एक राजनीतिक और कानूनी संघर्ष शुरू हो गया और राज्य में उनके खिलाफ अभियोग चलाया गया। राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी से दो सीनेटर हैं, लेकिन ट्रंप की जीत ने यह साबित किया है कि जॉर्जिया अब भी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ है। (US Election Results 2024)

मैं आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा… बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा, ऐसा कुछ भी नहीं. मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। हर नागरिक, मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा। (US Election Results 2024)

Back to top button
error: Content is protected !!