रायपुर : समाजवादी सोच के किसान नेता और छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर का आज निधन हो गया। उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया और ट्वीट कर लिखा – वे नि:स्वार्थ भाव से आजीववन समाज सेवा करते रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और हम सबको यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
इसे भी पढ़े:मुख्यमंत्री बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा रायपुर
डॉक्टर सिरमौर के दो पुत्र और दो पुत्री है जिसमें डॉक्टर संजीव सिरमौर, एडिशनल एसपी देवव्रत सिरमौर, मंजू नायक, ममता बेलचंदन है। पुत्र देवव्रत सिरमौर ने बताया की डॉक्टर सिरमौर का अंतिम संस्कार कल बुधवार 17 नवम्बर 2021 को पैतृक ग्राम बोइरझिटी, तिल्दा-नेवरा, जिला-रायपुर में प्रातः 10 बजे संपन्न होगा।
समाजवादी सोच के किसान नेता और छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर का निधन अत्यंत दुखद है।
वे नि:स्वार्थ भाव से आजीववन समाज सेवा करते रहे।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और हम सबको यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/5eO9bJ5uT9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 16, 2021