कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है,जिनको कोरिया से आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया है,बताया जा रहा है कि उन्हें रायपुर लाया जा रहा है, वह कोरिया गए हुए थे, जहां रात में उनकी तबीयत खराब हो गई
अभी हेलीकॉप्टर से उन्हें रायपुर लाया जा रहा है. देर रात विधायक गुलाब कमरों व मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे,वहीं कलेक्टर एसपी सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अमला भी मौजूद था।
इसे भी पढ़े:सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से कार की भीषण टक्कर
बताया जा रहा है कि उन्हें मध्यप्रदेश जाना था इस दौरान रात में वे कोरिया रेस्ट हाउस में रुके हुए थे, रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, अब उन्हें हेलीकाफ्टर से रायपुर इलाज के लिए लाया जा रहा है।