नई दिल्ली : भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर मौजूदा वक्त में कोरोना पूरी तरह से काबू में होता दिख रहा है। देश में 287 दिन में आज यानी मंगलवार को सबसे कम कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 8865 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 197 रही।
इसे भी पढ़े:सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के भीतर नए केस से अधिक रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या है।
बीते 24 घंटे में 11971 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, देश में अब 130792 एक्टिव केस बचे हैं, जो 525 दिनों में सबसे कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.80 फीसदी पर आ गया है।