Farmer Protest : दिल्ली में आज 45 हजार किसान करेंगे संसद का घेराव, उच्च स्तरीय बैठक फेल के बाद संयुक्त मोर्चा का ऐलान

किसान सोमवार को दिल्ली कूच करेंगे, जिससे दिल्ली बॉर्डर पर यातायात में बाधा आ सकती है

Farmer Protest Today News : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. आज हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री साय ने दिये कलेक्टरों को निर्देश, बारिश से धान बचाने पुख्ता इंतजाम करें, चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ में बारिश का है अलर्ट

इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है. किसान पहले ही यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सामने चार दिनों तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. अब किसान दिल्ली में संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों को गोरखपुर हाईवे परियोजना की तरह चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके अलावा, पिछले 10 सालों से सर्किल रेट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. किसान नेता मांग कर रहे हैं कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए. हालांकि, रविवार को पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उनकी मांगें खारिज कर दी गईं।

दिल्ली संसद भवन का घेराव करेंगे

मोर्चा की ओर से अधिकृत मीडिया टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त मांगों को लेकर एसकेएम में शामिल सभी दर्जनों किसान संगठनों ने मिलकर संकल्प लिया है। अबकी बार आर-पार का आंदोलन है और वह किसानों की मांगें पूरी कराकर ही वापस लौटेंगे। भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति समेत कल महामाया फ्लाईओवर पहुंचेगे। 12 बजे एक साथ दिल्ली संसद भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे।

जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लगभग 45 हजार किसानों के साथ संसद घेराव के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पुलिस का रूट डायवर्जन

नोएडा पुलिस ने किसानों के मार्च को देखते हुए विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है. यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले रास्तों पर भी यातायात रोका जाएगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे किसी दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें. किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली और एनसीआर में यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

पुलिस कमिश्नर और डीएम भी थे मीटिंग में

किसान नेताओं को मनाने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण की कार्यवाहक सीईओ श्रुति समेत पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने वार्ता की। (Farmer Protest Today News)

किसानों की प्रमुख मांगे

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें भूमि अधिग्रहण से जुड़ी उचित मुआवजा राशि, फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और किसानों की बकाया समस्याओं का समाधान हैं. यमुना प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है. किसानों का यह आंदोलन दिल्ली में एक बड़ा प्रदर्शन बन सकता है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन दोनों की चुनौती होगी कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखें और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। (Farmer Protest Today News)

Back to top button
error: Content is protected !!