BIG NEWS : गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची ले जाने के दौरान मारा गया

रांची/रायपुर: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। रायपुर जेल में बंद अमन साव को झारखंड पुलिस रांची ले जा रही थी, तभी पलामू जिले में उसके गैंग के सदस्यों ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस हमले के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद अमन साव ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेट करना अनिवार्य, पढ़ें पूरी खबर

भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे मौके पर ही ढेर कर दिया गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर अमन गैंग के अन्य फरार साथियों की तलाश तेज कर दी है।

7 मार्च की फायरिंग में था शामिल

सूत्रों के अनुसार, 7 मार्च को रांची के कोयला व्यापारी बिपिन मिश्रा की कार पर हुई फायरिंग में अमन साव के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसी मामले में झारखंड पुलिस उसे रायपुर से रांची ले जाने के लिए पहुंची थी। पुलिस को पहले से आशंका थी कि अमन भागने की कोशिश कर सकता है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इलाके में हाई अलर्ट, पुलिस कर रही सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद हथियारों और अन्य सबूतों की जांच शुरू कर दी है। अमन साव पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज थे और वह झारखंड, बिहार, और छत्तीसगढ़ में अपराध की कई वारदातों में शामिल रहा है।

पुलिस अमन गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस इस एनकाउंटर की विस्तृत जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!