हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर फिर बोला हमला

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल पर पूर्व भारतीय प्‍लेयर हरभजन सिंह ने एक बार फिर हमला बोल है। उन्‍होंने कामरान को नालायक तक कह दिया है। भज्‍जी का कहना है कि इन लोगों के मुंह ही नहीं लगना चाहिए। अकमल ने हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान अर्शदीप सिंह पर नस्‍लीय कमेंट किया था।इस मुकाबले का आखिरी ओवर अर्शदीप ने किया था। इस दौरान कामरान अकमल ने कहा था कि कुछ भी हो सकता है। 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया है। वैसे उसका रिदम नहीं लगा, 12 बज गए हैं। हालांकि, बाद में अकमल ने सोशल म‍ीडिया पर मांफी भी मांग ली थी, लेकिन हरभजन सिंह का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।हरभजन सिंह ने कहा, "यह बहुत ही बेहूदा बयान है और बचकानी हरकत है। ऐसी हरकत एक नालायक ही कर सकता है। इनको मैं क्‍या कहूं। इनके जितना मुंह लगो उतना ही हम अपने आपको नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल को क्रिकेटर होने के नाते और और एक इंसान होने के नाते समझना चाहिए कि किसी भी काम के बारे में अपशब्‍द बोलने के जरूरत नहीं है। उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है। मैं कामरान अकमल से यही पूछना चाहूंगा कि उन्‍हें सिखों की हिस्‍ट्री पता है।"

Back to top button
error: Content is protected !!