जंगल बचाने ‘हसदेव गोहार’, सामाजिक संगठन मानव श्रृंखला बनाकर जताएंगे विरोध

Hasdev Gohar: छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल को बचाने के लिए लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बीच 10 मार्च को सामाजिक संगठनों की अगुवाई में हसदेव जंगल काटने के विरोध स्वरूप विशाल मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। रायपुर के महादेव घाट से विधानसभा तक कतार बनाकर 36 प्रकार के देशी पौधों को रोपा जाएगा। साथ ही सरकार को जंगल की कटाई रोकने की अपील की जाएगी।  बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा और अंबिकापुर जिला के बीच हरा-भरा हसदेव जंगल है, जिसे कोल माइनिंग के लिए लगातार काटा जा रहा है। ऐसे में जंगल बचाने के लिए प्रदेश की गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और सर्व आदिवासी समाज ने जन आंदोलन करते हुए कई चरण में हसदेव बचाओ अभियान छेड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले कार रैली हसदेव के हरिहरपुर में जनसभा कर सरकार को चेतावनी दे चुकी है। इसी कड़ी में विशाल मानव श्रृंखला शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को जगाने का प्रयास सामाजिक संगठन बता रहे हैं। संगठन से जुड़े गजेंद्ररथ ने बताया कि हसदेव जंगल काफी बड़े भूभाग पर फैला है, जहां हजारों तरह के वन्यजीव निवास करते हैं, जंगल कटने से हाथी और मानव के बीच संघर्ष में कई लोगों की जाने जा चुकी है। बता दें कि कांग्रेस भी इसे लेकर प्रदर्शन कर चुकी है। साथ ही साय सरकार से पेड़ों को कटाने से रोकने की अपील की है। हालांकि प्रदेश सरकार का कहना है कि पेड़ काटने का आदेश कांग्रेस सरकार के दौरान जारी हुए थे। (Hasdev Gohar)

Related Articles

Back to top button