शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी 50 बारातियों की तबीयत, हॉस्पिटल में इलाज जारी

बिलाईगढ़: शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी बाराती उल्टी करने लगे और देखते ही देखते बेसुध होकर गिर गए। हालात को देखते हुए तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़े:ट्यूशन छात्र की मौत, कार चालक की लापरवाही से आया DSP की गाड़ी की चपेट में

जहां अब डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।बता दें कि यह पूरा मामला ग्राम सेमरिया का है। बताया जा रहा है कि ग्राम पवनी से बारात सेमरिया आया हुआ था। करीब 200 से ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे। बारात में जमकर नाचने के बाद सभी को खाना खिलाया गया। वहीं खाना खाने के बाद एक के बाद एक बारातियों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!