
Shubman Gill World Record : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतक ठोक दिया है। गिल ने महज 95 गेंदों पर अपना 7वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीसरा 50+ स्कोर जड़ने का कारनामा (Shubman Gill World Record) किया।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh News: दर्दनाक हादसा – स्कूल वैन ने ढाई साल की मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत
शुभमन गिल ने तोड़े ये रिकॉर्ड
अहमदाबाद में शतक लगाते ही शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. शुभमन गिल पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. इसके अलावा वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए. शुभमन ने महज 50 वनडे पारियों में 7 सेंचुरी लगाई है. यही नहीं वो 50वीं वनडे पारी में शतक लगाने वाले पहले इंडियन भी हैं. (Shubman Gill World Record)
भारत के लिए 3 वनडे मैचों की बाईलेटरल सीरीज के हर मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस श्रीकांत बनाम श्रीलंका, 1982 (घर पर)
दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका, 1985 (विदेश)
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका, 1993 (विदेश)
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 (विदेश)
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेश)
इशान किशन बनाम वेस्टइंडीज, 2023 (विदेश)
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (घर पर)
सबसे तेज 2500 वनडे रन (पारी के हिसाब से)
50 – शुभमन गिल (भारत)
51 – हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
52 – इमाम उल हक (पाकिस्तान)
56 – विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
56 – जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)