
IPL 2025 schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल (IPL 2025 schedule) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी कर दिया है। 18वें सीजन का पहला मुक़ाबला 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच (RCB) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का फ़ाइनल और क्वालिफायर 2 मुक़ाबला भी 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा। वहीं क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025: तीन चरणों में मतदान, 17, 20 और 23 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
इस मुकाबले के समय की बात की जाए तो शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरुआत होगी। टॉस का समय 7 बजे का होगा। वहीं डबल हेडर का समय 3 बजकर 30 मिनट से होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच खेले जाने हैं। सीजन का पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। पहले डबल हेडर की टक्कर की सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे से टकराएगी।
कब और कहा होंगे क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइल
आईपीएल का पहला क्वालीफायर 20 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर 21 मई को खेला जाएगा. यह दोनों मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगे. इसके बाद दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में होगा. इसके बाद 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
यहां देखें पूरा शेड्यूल (IPL 2025 schedule)