RAIPUR NEWS : डेविस कप में ऐतिहासिक जीत के बाद रायपुर लौटे भारतीय टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा 1 और 2 फरवरी को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित डेविस कप में शामिल हुए, इस दौरान एकल, उलट एकल और अंतिम उलट के चार मुकाबले खेले गए, इस मुकाबले में मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टोगो के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूरी दुनिया में भारत देश का नाम गौरांवित किया।

यह भी पढ़े :- सेवा और समर्पण की मिसाल: सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर

वहीं सोमवार को मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा दिल्ली प्रवास से वापस रायपुर पहुंचे, जहां रायपुर एयरपोर्ट में मैनजेर होरा का भव्य स्वागत किया गया, उनके आगमन पर अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। वहीं इस दौरान भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए गए।

होरा ने इस भव्य स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीतकर देश का नाम पुरे विश्व में रौशन किया है। इसके लिए वे सभी को बधाई देते है। होरा ने आगे कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है, इसके साथ ही पुरे भारत में छत्तीसगढ़ से उन्हें टीम इंडिया का मैनेजर चुना जाना यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। वहीं इसके साथ ही होरा ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साय सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य करती आ रही है, प्रदेश सर्कार के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पुरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहा है।

बता दें कि दो दिवसीय डेविस कप में भारतीय टीम ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। मुकुंद एवं रामकुमार रामानाथन ने अपने एकल मैच जीतकर टीम इंडिया को 2-0 कि बढ़त दिलाई, वहीं भारत की विश्व ग्रुप एक प्ले-ऑफ मुकाबले में जीत तय होने के बाद करण सिंह ने उलट एकल में डेविस कप के अपने पदार्पण मैच को जीत कर टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने अंतिम पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। दूसरे दिन के मुकाबले में एन श्रीराम बालाजी और रित्विक चौधरी बोलीपल्ली ने डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप एक में भारत की जगह पक्की की। भारतीय जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की जिससे मेजबान टीम ने रविवार को टोगो के खिलाफ प्ले ऑफ मुकाबले में 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। (RAIPUR NEWS)

उनके आगमन पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, आल इंडिया बैडमिंटन एसो के महासचिव संजय मिश्रा डॉ हिमांशु दिव्वेदी ओलंपिका संघ से शरद शुक्ला, मोहम्मद अकरम ख़ान, विजय अग्रवाल, रूपेंद्र सिंह चौहान, अतुल शुक्ला, अवतार सिंह जुनेजा, चरणजीत ओबराय, प्रदीप माथनी, सुनील सुराना ने श्री होरा को बधाई दी वही आज डेविस कप में भारतीय टीम से जीत के आगमन के बाद एयरपोर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार दामू आंबेडारे, ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या वाधवानी, मोहम्मद, समाजसेवी कुबेर राठी, अंकित राठी सहित अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। (RAIPUR NEWS)

Back to top button
error: Content is protected !!