युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1111 पदों पर होगी भर्ती

Job in Mungeli: छत्तीसगढ़ में जॉब की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में सशक्त युवा सशक्त के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म जिला प्रशासन द्वारा जनदर्शन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर में 11 मई 2023 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा अधिसूचित कुल 1111 पदों के लिए रिक्तियों की पूर्ति की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के 3 शहीद जवान कीर्ति चक्र से सम्मानित, CM भूपेश ने कहा- जरा याद करो कुर्बानी..

इस कैंप में निजी नियोजक NIIT, नव किसान बायो प्लॉनटेक बिलासपुर, सुभारती हर्बल, अलर्ट SGS प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, सुखकिसान बायो प्लॉनटेक बिलासपुर, SBI लाइफ इंश्योरेंस, LIC मुंगेली, इंश्योरेंस वर्ड, LIC व्यापार विहार बिलासपुर, LIC ब्रांच – 1 बिलासपुर, सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज गुजरात उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के 16, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर के 10, सेल्स एक्ज्युकेटिव के 20, कृषि अधिकारी के 2, पंचायत सेल्स मेन के 25, पंचायत ट्रेनर के 10, सेल्स एडवाइजर के 05, सेल्स मनेजर के 05, डॉक्टर आयुर्वेदिक के 05 और कारपेंटर के 05 भर्ती ली जाएगी। (Job in Mungeli)

सिक्युरिटी गार्ड के 150, असिस्टेंट सुपरवाईजर के 05, सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 05, फिल्ड ऑफिसर के 23 और एडवाइजर-इंश्योरेंस एडवाइजर के 305, ट्रेनिस मशीन आपरेटर के 500, अप्रेंटिस ITI इलेट्रिकल्स के 10 और अप्रेंटिस ITI फीटर के 10 पदों समेत कुल 1111 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातक, बीएससी कृषि एमबीए है। आयु सीमा 18 से 45 साल तक रहेगी। इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड और पेन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि, स्थान समेत समय पर उपस्थित हो सकते हैं। (Job in Mungeli)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों में भर्ती 

मुंगेली कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 09 मई तक आमंत्रित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 12 मई कर दिया गया है। अब इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 12 मई तक किया जा सकता है। वहीं शासन के निर्देशानुसार धमतरी जिले में विकासखंडवार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भखारा (कुरूद), कंडेल (धमतरी) और कुकरेल (नगरी) में संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.dhamtari.gov.in और https://www.deodhamtari.in का अवलोकन कर सकते हैं। (Job in Mungeli)

Related Articles

Back to top button