Trending

Khairagarh by-election : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को होगा मतदान

Khairagarh by-election :  राजनांदगांव चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. खैरागढ़ सहित तीन अन्य विधानसभा और एक लोकसभा में एक साथ उप चुनाव (Khairagarh by-election) कराए जाएंगे.

चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बैलीगंज विधानसभा, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा, बिहार में बोचाहन और महाराष्ट्र में कोल्हापुर नार्थ में विधानसभा उपचुनाव करने की घोषणा की गई है. चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी, जबकि मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना 16 अप्रैल को होगी.

इसे भी पढ़ें- Raipur unlocked : रायपुर पूरी तरह हुआ अनलॉक, 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर और मॉल

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. खैरागढ़ में उपचुनाव करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के आकास्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं राजनांदगांव के खैरागढ़ में आचार सहिता लागू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button