Maharashtra Elections 2024 : BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों का ऐलान

Maharashtra Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने चुनाव के लिए कुल 146 उम्मीदवारों की घोषणा की है। आज जारी सूची में कुछ मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। जिन विधायकों के नाम पहली दो सूचियों में थे। उनमें से कुछ ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इनमें से अधिकांश को नामांकित किया गया है।

यह भी पढ़े :- एसबीआई फाउंडेशन ने शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में ‘सम्मान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

25 उम्मीदवारों में किन-किन का नाम शामिल?

भाजपा ने नागपुर-मध्य सीट से प्रवीण प्रभाकरराव दटके, सावनेर से आशीष रंजीत देशमुख, कटोल से चरणसिंग ठाकुर, आर्वी से सुमित वानखेड़े, साकोली से अविनाश ब्राह्मणकर, चंद्रपुर से किशोर जोरगेवार, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत लव्हेकर और लातूर शहर से अर्चना चाकुरकर को उम्मीदवार बनाया है। (Maharashtra Elections 2024)

BJP की तीसरी लिस्ट जारी,
BJP की तीसरी लिस्ट जारी,
BJP की तीसरी लिस्ट जारी,
BJP की तीसरी लिस्ट जारी,

इसी प्रकार कराड उत्तर सीट से मनोज घोरपड़े, मालशिरस से राम सतपुते, आष्टी से सुरेश धस, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और मुर्तिजापुर से हरीश पिंपले को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, नागपुर-पश्चिम से सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है।

महाराष्ट्र में कब होना है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी. महाराष्ट्र में भाजपा महायुति गठबंधन का हिस्सा है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। (Maharashtra Elections 2024)

Back to top button
error: Content is protected !!