Train Accident: सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार होगी है। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना पश्चिम बंगाल के नलपुर में आज सुबह साढ़े पांच बजे घटी।
यह भी पढ़े :- जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ग्रेनेड हमले में शामिल 3 आतंकवादी भी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन नंबर 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना रेलवे अधिकारी को दी गई। इसके बाद वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों के बताया कि ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम थी। फिर अचानक तेज झटका लगा और सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए।
ट्रेन को ड्राइवर ने तुरंत रोक दिया था। जब यात्री ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो चार कोच पटरी से उतरे हुए थे।
रेलवे के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर नालपुर में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है।
ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है, वहीं दो पैसेंजर कोच हैं।
हेल्पलाइन नंबर
शालीमार: 6295531471
संतरागाछी: 98312 43655, 89102 61621
खड़गपुर:
63764 ( रेलवे )
पी/टी. 032229-3764
हावड़ा
75950 74714
पिछले कुछ सालों में कितने एक्सीडेंट हुए
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कोलकाता स्थित सार्वजनिक उपक्रम ब्रेथवेट एंड कंपनी का निरीक्षण करते हुए कहा था कि 10 साल पहले प्रति वर्ष 171 दुर्घटनाएं (Train Accident) होती थीं, जो अब घटकर 40 दुर्घटनाएं रह गई हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में 200 रेल दुर्घटनाओं में 351 लोग मारे गए और 970 घायल हुए. रिपोर्ट में भारतीय रेलवे की ओर से साझा किए गए 17 रेलवे जोन के आंकड़ों का हवाला दिया गया. (Train Accident)