Mobile Recharge Plan: मात्र 3 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा, इस कंपनी ने दिया हाई स्पीड डेटा ऑफर

Mobile Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने हाई स्पीड डेटा ऑफर लाया है, जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं, जो आपको सिर्फ 3 रुपये के खर्च में 1 GB डेटा की सुविधा देता है। BSNL का ये प्लान बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देता है। इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी कुल डेटा 112 GB हो जाती है। इस तरह 1 GB डेटा की कीमत निकालें तो ये करीब 3 रुपये (Mobile Recharge Plan) होती है। डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और गेमिंग सर्विस की सुविधा भी है।

यह भी पढ़ें:- CM ATM Transaction: जब CM को ATM ट्रांजेक्शन में मिला 50 रुपये का नकली नोट, जानिए फिर क्या हुआ

दूसरे कंपनियों से तुलना करें तो रिलायंस जियो 479 रुपये में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस प्लान में आपको डेटा भी रोज 1.5 GB मिलता है। कुल डेटा देखें तो 84 GB हो जाता है, जो BSNL प्लान से 28 GB कम है। प्लान में कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं हैं। एयरटेल की बात करें तो उसके पास इस प्राइस रेंज में 359 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोज 2 GB डेटा मिलता है। यानी कुल डेटा 56 GB हो जाएगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 100 SMS और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। (Mobile Recharge Plan)

सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है BSNL 

BSNL के नाम से जाना जाने वाला भारतीय संचार निगम लिमिटेड भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है। 31 मार्च 2008 को 24% के बाजार पूंजी के साथ ये भारत की सबसे बड़ी, संचार कंपनी है। इसका मुख्यालय भारत संचार भवन, हरीश चन्द्र माथुर लेन, जनपथ, नई दिल्ली में है। इसके पास मिनी – रत्ना का दर्जा है। भारत में सम्मानित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को दिया गया एक दर्जा है। BSNL मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में सबसे पहली कंपनी रही, जिसने इनकमिंग कॉल को पूर्णतया फ्री किया। दूरसंचार के क्षेत्र में भारत सरकार का लोगों में विश्वास बढ़ाया। (Mobile Recharge Plan)

Related Articles

Back to top button