मोवा ओवरब्रिज मरम्मत : फिर बंद होगा, जिस हिस्से में डामर से गिट्टी निकल रही उसका डामर उखाड़ दोबारा कार्य कराया जाएगा

Chhattisgarh की राजधानी रायपुर में मोवा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर विद्यमान डामरीकृत सतह को उखाड़कर नया डामरीकरण मरम्मत का कार्य विगत 3 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया गया था। कार्य जल्द पूर्ण करने और यातायात के दबाव के कारण रात्रि 3-4 बजे तक डामरीकरण किया जा रहा था।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : कल छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी

आज सुबह देखने में आया कि डामर से कुछ जगह गिट्टी निकल रही है जो कि डामर का मटेरियल अधिक गरम होने के कारण है। यह कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। ओवरब्रिज के जिस हिस्से में डामर से गिट्टी निकल रही है, वहां के डामर को उखाड़ कर पुनः कार्य कराया जाएगा। ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य का भुगतान कार्य की गुणवत्ता के पूर्ण परीक्षण के उपरांत किया जाएगा। (Chhattisgarh )

राजधानी में भी घटिया सड़क निर्माण- कांग्रेस

मोवा ओवरब्रिज मरम्मत के मामले में सरकार की सफाई पर Chhattisgarh कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से बीजापुर में खराब सड़क की खबर दिखाने पर एक पत्रकार की हत्या हो गई।

यह भी पढ़े :- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, अभियान जारी

आज एक बार फिर वही मंजर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है। मोवा ओवरब्रिज ने पांच दिन बंद कर मरम्मत की लेकिन आज यह स्थिति है की पूरी सड़क झाड़कर घर ले जा सकते हैं।

पहले यह बताया गया कि निर्माण कार्य पूरा हो गया है।अब जब सच्चाई सामने आ गई सफाई दी जा रह कि निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।यह भारतीय जनता पार्टी की बेशर्मी की पराकाष्ठा है।

Back to top button
error: Content is protected !!