Manipur CM Resign : एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आज ही अमित शाह से की थी मुलाकात

Manipur CM Resign : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज रविवार शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Manipur CM Resign) दे दिया है. इससे पहले आज ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दिल्ली से वापस लौटने के बाद ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद संबित पात्रा और राज्य के कई मंत्री भी मौजूद थें.

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ निकाय-पंचायत चुनाव : मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान हेतु इन दस्तावेजों को किया गया है मान्य

बीते साल, मणिपुर हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा. अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि साल 2025 में राज्य की स्थिति सामान्य हो जाएगी.

उन्होंने राज्यपाल को सौंपे (Manipur CM Resign) अपने इस्तीफे में मणिपुर की अखंडता बनाए रखने और राज्य की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. अपने इस्तीफे में राज्य की स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ी पांच प्रमुख मांगों को भी केंद्र सरकार के सामने रखा. उन्होंने कहा कि मणिपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अखंडता को बनाए रखना जरूरी है.

इसके अलावा, उन्होंने सीमा पर घुसपैठ रोकने और अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने की नीति बनाए जाने की मांग की. उन्होंने नशे से जुड़े आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने और एक सख्त व सुरक्षित नई एमएफआर (MFR) प्रणाली लागू करने पर जोर दिया, जिसमें बायोमेट्रिक जांच अनिवार्य हो. साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से सीमा पर तेजी से विकास के काम की जारी रखने की भी अपील की। (Manipur CM Resign)

Back to top button
error: Content is protected !!