Trending

Narayanpur’s Orchha Marg: नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात जारी, ओरछा मार्ग पर सड़क खोदकर किया रास्ता बंद

Narayanpur’s Orchha Marg: नारायणपुर के ओरछा मार्ग के बटुम के पास नक्सलियों ने सड़क को दो जगहों से काटकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे हैं। सप्ताह के पहले दिन ही नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में उत्पात शुरू कर दिया है।

नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को जगह-जगह से काट दिया और बैनर लगाए हैं, जिसमें साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाने की बात लिखी है। बैनर में लिखी बातों के अनुसार यह क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए हैं। बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृ सत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें- Summer Holidays : बच्चों के गर्मी की छुट्टियों में हुई कटौती, मई तक लगेगी कक्षाएं

सड़क काटने की वजह से ओरछा से जिला मुख्यालय तक का मुख्यमार्ग बाधित हो गया है। ओरछा से नारायणपुर तक जाने वाली सभी यात्री बसें ओरछा में ही खड़ी हैं। साथ ही साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों को भी दिक्कत हो रही है। लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। इसके अलावा छोटे डोंगर में मावली माता मेला में भी इसका बड़ा असर पड़ा है।

(Narayanpur’s Orchha Marg)

Related Articles

Back to top button