विपक्ष ने PM मोदी के भाषण को बताया निराशाजनक, अखिलेश ने 11 संकल्प को कहा जुमला

Opposition on PM Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम निराश हैं कि PM मोदी ने संविधान के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने संभल, यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति, अल्पसंख्यकों के अधिकार और मणिपुर मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने लोगों के मुद्दों को संबोधित नहीं किया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री ने चुनावी भाषण दिया। प्रधानमंत्री का यह भाषण पूरी तरह से निराशाजनक था। उन्हें संविधान से जुड़ी उन बातों के बारे में बोलना चाहिए था, जो भारत के संविधान को मजबूत बनाती हैं।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी ने देश के लिए दिए 11 संकल्प, कहा- सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के अगर पुराने संकल्प पूरे हुए होते तो नए संकल्पों पर चर्चा भी की जा सकती थी। बहुत सारी बातें प्रधानमंत्री 2014 से करते आ रहे हैं। पुरानी बातें जब तक पूरी नहीं होतीं तब तक नई बातों से उम्मीद लगाना बेकार है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत लंबा भाषण था। हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला, जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में परिवारवाद भरा पड़ा है। जातीय जनगणना को लेकर लगातार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को अधिकार और सम्मान भी मिलेगा। (Opposition on PM Speech)

प्रधानमंत्री ने कोई नई बात नहीं की: प्रियंका

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक नई बात नहीं कही। मैंने सोचा था प्रधानमंत्री कुछ नया बोलेंगे या कुछ अच्छा बोलेंगे। अगर भ्रष्टाचार के प्रति उनकी सरकार का जीरो टॉलरेंस है तो अडानी मामले पर बहस तो करें। कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी के खिलाफ बोला। वे सिर्फ गांधी परिवार के बारे में बात कर रहे थे, जिसने इस देश को आजादी और संविधान दिलाया। हम इससे परेशान हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब भी हम संसद में संविधान के बारे में बात करते हैं तो ये लोग उसका बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते। जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य नेता अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी की बात सुनने से डर रहे हैं या उनका सामना करने से डर रहे हैं। (Opposition on PM Speech)

एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा: चंद्रशेखर 

सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब हम संविधान की 75 साल की यात्रा की बात कर रहे हैं तो उसके एक हिस्से में लिखा है ‘इंडिया दैट इज भारत’, अगर आप संविधान की चर्चा कर रहे हैं तो भारत बोलें, हिंदुस्तान नहीं। प्रस्तावना में लिखा है ‘वी द पीपल ऑफ इंडिया’, क्या हम भारतीय बन पाए हैं? क्या हम अपनी जाति, धर्म, संस्कृति से ऊपर उठकर भारतीय बन पाए हैं? क्या देश में फैली छुआछूत और भेदभाव खत्म हो पाया है? बहुत कुछ ऐसा है जो नहीं हुआ है, एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि PM मोदी ने कांग्रेस का पर्चा-पर्चा उखेर दिया और बताया कि हमारी सरकार ने संविधान में जो परिवर्तन किए वो गरीबों के लिए किए। समान नागरिक संहिता को कांग्रेस ने रोका, हम इसे लाएंगे। (Opposition on PM Speech)

Back to top button
error: Content is protected !!