पुलिस ने जुआरिओं पर कसा शिकंजा , 1 लाख से अधिक नगद के साथ 15 जुआरी गिरफ्तार

बलौदाबाजार (CG NEWS) : पुलिस ने जुआरिओं पर शिकंजा कसा है. पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले में सक्रिय जुआफड़ के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने रविवार को राजा देवरी थाना के वनांचल क्षेत्र स्थित गोलाझर के झेरिया बांध जुआफड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे 15 आरोपियों को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़े :- ISRO launches NVS-01 : इसरो ने लॉन्च किया ‘नाविक’ सैटेलाइट, अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा- ‘मिशन पूरा हुआ’

पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 6 हजार 70 रुपये नकद के साथ 11 बाइक और 14 मोबाइ जब्त किया. ये आरोपी वनांचल क्षेत्र के साथ ही बिलाईगढ़-सारंगढ के आसपास के हैं. स्पेशल टीम ने सभी आरोपियों को पकड़कर राजा देवरी थाना के सुपुर्द किया. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. (CG NEWS)

यह भी पढ़े :- Milk Revolution : जिस गांव में एक भी दुधारू पशु नहीं था, अब वह गांव मिल्क रूट से जुड़ रहा

ये कार्रवाई डीएसपी अनुप बाजपेयी के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला और टीम ने की है. बता दें कि वनांचल क्षेत्र में काफी दिनों से जुआफड़ चलने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम को निगरानी रखने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद पुख्ता सूचना होने पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया. (CG NEWS)

Related Articles

Back to top button