मुझ पर ED रेड की हो रही तैयारी, राहुल गांधी ने दावा कर मचा दी सनसनी

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दावा है कि उनके खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय रेड की योजना बना रहा है। उनका कहना है कि ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद इस ऐक्शन की तैयारी की जा रही है। दरअसल, आम बजट 2024 पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कमल के चिह्न का जिक्र किया था और कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : मितान योजना का नाम बदला: मोर संगवारी सेवा के तहत भी मिलेगा 27 योजनाओं का लाभ

21 शताब्दी में एक नया ‘चक्रव्यूह’
X पर अपने पोस्ट में राहुल ने कहा, ‘जाहिर है कि दो में से एक ने चक्रव्यूह वाले मेरे भाषण को पसंद नहीं किया। ईडी के इनसाइडर ने मुझे बताया कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है। ईडी के डाइरेक्टर मैं खुली बाहों के साथ इंतजार कर रहा हूं। मेरे यहां चाय और बिस्किट मिलेगा।’ आम बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसान, कर्मचारी और युवा डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कमल का प्रतीक दिखाने के लिए पीएम की आलोचना की और कहा कि 21 शताब्दी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ तैयार किया गया है।

मेरे खिलाफ ED के छापे की तैयारी चल रही है
मेरे खिलाफ ED के छापे की तैयारी चल रही है

चक्रव्यूह वाला भाषण
राहुल (Rahul Gandhi News) ने कहा था, ‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा लिया था और उन्हें मार दिया था। मैंने थोड़ी रिसर्च की है और पता लगाया है कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका मतलब कमल जैसा निर्माण होता है और वो भी कमल के आकार में। प्रधानमंत्री इस चिह्न को अपनी सीने से लगाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो अभिमन्यू के साथ किया गया, वो भारत के साथ किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम कारोबारों के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यू को 6 लोगों ने मार दिाय था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं। 6 लोग आज भारत को नियंत्रित करते हैं।’ उन्होंने इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कारोबारी अंबानी और अडाणी का नाम लिया। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बनाया गया चक्रव्यूह करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!