रमन ने साधा निशाना, बोले- वादे पूरा करने के बजाय झुनझुना पकड़ा रहे मुख्यमंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी  (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी अतिरिक्त बढ़ोतरी

सीएम भूपेश बघेल के फैसलों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले पौने 5 साल केवल घोटाले और प्रदेशवासियों का शोषण करने में बीता दिए और अब चुनाव पास देखकर भी अपने वादों को पूरा करने के बजाय जनता को झुनझुना पकड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। 5 साल से 5 लाख कर्मचारी इंतज़ार कर रहे हैं, महंगाई भत्ता तो बढ़ा दिया पर उनके एरियर्स का भुगतान कब होगा?  (Bharatiya Janata Party)

यह भी पढ़े :- अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री बघेल की 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं

साथ ही उन्होंने नियमितीकरण के वादे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि पौने 5 साल बाद संविदाकर्मियों को 27% का झुनझुना पकड़ा दिया है, नियमितिकरण कब होगा?, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी उसका क्या हुआ?(Bharatiya Janata Party)

Related Articles

Back to top button