Russia Ukraine War: रूसी सेना में लड़ रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 हैं लापता, पढ़े पूरी खबर

Russia Ukraine War: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में रूसी सशस्त्र बलों में सेवा करते हुए कम से कम 12 भारतीयों की मौत हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि लगभग 18 भारतीय नागरिक अभी भी सेना में सेवारत हैं, जिनमें से 16 व्यक्तियों के ठिकाने का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री साय

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों के 126 मामले सामने आए हैं. इन 126 मामलों में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और उन्हें रूसी सशस्त्र बलों से छुट्टी दे दी गई है.” उन्होंने कहा कि रूसी सेना में 18 भारतीय नागरिक अभी भी हैं और उनमें से 16 व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है. जायसवाल ने कहा, “रूसी पक्ष ने उन्हें लापता की श्रेणी में रखा है… हम बचे हुए लोगों की शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी की मांग कर रहे हैं.”

भारतीय की हुई थी मौत

बता दें कि, हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) में केरल के रहने वाले एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। केरल के त्रिशूर के रहने वाले 32 वर्षीय बिनिल बाबू रूस की सेना में भर्ती थे और वह यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले को रूसी सरकार के समक्ष उठाया था। मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने रूसी सेना में शामिल किए गए देश के अन्य लोगों को भी जल्द भारत भेजने की अपनी मांग दोहराई है।

राष्ट्रपति पुतिन से मिला है आश्वासन

बीते साल अगस्त में इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आश्वासन मिला है कि जो भी भारतीय नागरिक रूसी सेना की सेवा में है, उन्हें सेवा से हटाकर बाहर कर दिया जाएगा। भारत का इस पूरे मामले पर रुख पहले से ही स्पष्ट है और रूस के सामने इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। (Russia Ukraine War)

Back to top button
error: Content is protected !!