छत्तीसगढ़ में IAS, IPS समेत 26 अफसरों का तबादला, अजय अग्रवाल को जनसम्पर्क संचालक की मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से तबादलों का दौर जारी है।  इस बीच साय सरकार ने 2 IAS और 6 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। 2016 बैच के अधिकारी संजय कन्नौजे दंतेवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर थे, जिन्हें जिला पंचायत CEO बनाकर बालोद भेजा गया है। इसके राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का भी तबादला किया गया है।

बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल को जनसम्पर्क विभाग के संचालक व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद एवं साथ ही संयुक्त आयुक्त परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तो वही इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे सौमिल रंजन चौबे को उप सचिव कृषि विभाग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई हैँ।

वहीं सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी (2021 बैच) को सुकमा जिले में जिला पंचायत CEO बनाकर अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:- नवा रायपुर में बनेगा मध्यभारत का इनोवेशन हब: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

वहीं 6 IPS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसमें रायपुर में पदस्थ रहे IPS मयंक गुर्जर को मानपुर भेज दिया गया है। 5 IPS अफसरों का प्रोबेशन पीरियड के बाद ASP की फ्रेश पोस्टिंग मिली है। नारायणपुर ASP  निखिल अशोक कुमार रखेचा (2019 बैच) को सुकमा भेजा गया है। IPS रॉबिनसन गुरिया को नारायणपुर का ASP बनाया गया है। अंबिकापुर में सीएसपी के रूप में पदस्थ IPS राजनाला स्मृतिक को दंतेवाड़ा का एएसपी बनाया गया है। बिलासपुर में सीएसपी के रूप में पदस्थ IPS संदीप कुमार पटेल को भानुप्रतापपुर का एएसपी बनाया गया है। बस्तर सीएसपी IPS विकास कुमार को कबीरधाम में एएसपी की फ्रेश पोस्टिंग मिली है। रायपुर सीएसपी IPS मयंक गुर्जर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नए एएसपी बनाए गए हैं। फ्रेश पोस्टिंग पाने वाले सभी पांचों IPS अफसर 2020 बैच के हैं। (Transfer in Chhattisgarh)

2 IAS अफसरों का तबादला 

6 IPS अफसरों का ट्रांसफर

राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का तबादला

 

Related Articles

Back to top button