Trending

Successful surgery for abdominal pain: पेटदर्द की समस्या से जूझ रही महिला को मिली दर्द रहित जीवन की सौगात, पढ़े यह पूरी खबर

Successful surgery for abdominal pain: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में एक महिला के पेट से ऑपरेशन करके 8 किलो ट्यूमर को बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ हैं व उन्होंने डॉक्टरों की टीम के साथ हॉस्पिटल के स्टॉफ का आभार जताया।

मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा निवासी 35 वर्षीय महिला विगत 5 महीनों से पेटदर्द व पेट फूलने की समस्या से काफी ग्रासित थी। उसका पेट लगभग 8 महीना के गर्भ की तरह फूला हुआ था। इसके उपचार के लिए वह महिला दो – तीन हॉस्पिटलों में अपना ईलाज करा चुकी थी, किंतु राहत नहीं मिला। (Successful surgery for abdominal pain)

यह भी पढ़ें:- Sawan Somwar Fast: इस दिन से शुरू हो रहा सावन का महीना, भूलकर भी न करें ये काम

जब मरीज महिला को पेटदर्द के साथ-साथ उल्टी की समस्या शुरू हुई तो उसके परिजनों के द्वारा उसे 25 जून को बलौदाबाजार के चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर सोनोग्राफी करने पर पता चला कि, उसके पेट के अंडे की थैली में बड़ा सा ट्यूमर है और वह ट्यूमर अब सड़ना शुरू हो गया है। इस कारण संक्रमण मरीज के शरीर में फैल रहा था।

मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने जांच परख के बाद निर्णय लिया गया कि, पहले संक्रमण को कम किया जाए फिर ऑपरेशन करेंगे। मरीज महिला को ICU में भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया गया। (Successful surgery for abdominal pain)

पेट के अंडे की थैली से निकाला ट्यूमर  

संक्रमण काम होने ऑपरेशन करके महिला के पेट के अंडे की थैली से ट्यूमर को निकाला गया। ऑपरेशन करके निकाला गया ट्यूमर का वजन करीब 8 किलो का था। चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीज महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। इस टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन तिवारी (M.S SURGEON) डॉ. गीतिका शंकर तिवारी (MD, OBS AND GYNAEC), डॉ. अंकित जैपुरिआर (GENERAL SURGEON), डॉ. करुणा रूपरेला (OBS AND GYNAEC), डॉ. ऋत्विक रायज़ादा (CRITICAL CARE, MD ANESTHETIST) के साथ उनके सहयोगी हॉस्पिटल स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई। (Successful surgery for abdominal pain)

(नोट: मरीज महिला के आग्रह पर उनका नाम गुप्त रखा गया हैं।)

Related Articles

Back to top button