Amit Shah Fake Video Case : गृहमंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में एक्शन, X ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर लगाई रोक

Amit Shah Fake Video Case : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। X ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर एक्शन लिया है। X ने पार्टी के हैंडल पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक इस हैंडल से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक डीप फेक वीडियो शेयर किया गया था।

इससे पहले झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मई को तलब किया। वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से 28 अप्रैल को इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :- Horoscope 2 May 2024 : आज गुरुवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का रुझान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आ रहा है वैसे ही देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी बौखला गई है और यही वजह है कि एक और प्रधानमंत्री कर्नाटक में प्रत्याशी के मंच को साझा करते हैं और यह कहते हैं कि आप रमन्ना को जिताइए इससे हम मजबूत होंगे, जो की एक बलात्कारी है जो बेटियों की सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाला व्यक्ति है उसे प्रधानमंत्री मजबूत कर रहे हैं. (
Amit Shah Fake Video Case)

बता दें कि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस ने 2 मई, 2024 दिन गुरुवार की सुबह 10:30 बजे राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस स्पेशल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को छेड़छाड़ कर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में भेजा है. (
Amit Shah Fake Video Case)

Related Articles

Back to top button