Chhattisgarh: राज्योत्सव दिवस पर सुआ उत्सव की हुई जमकर सराहना 

भुवनेश्वर साहू संवाददाता अनमोल न्यूज24 आरंग Sua Utsav in Arang: बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान व नगर के पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त संयोजन में अंबेडकर भवन परिसर में सुआ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा व राजकीय गीत गायन कर किया गया। इस मौके पर आयोजको द्वारा अतिथियों को फूल मालाओं, खादी गमछा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का चुनावी दौरा, आज UP के CM योगी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे प्रचार 

वहीं आयोजन समिति की महिलाएं आकर्षक छत्तीसगढ़ी परिधान में उपस्थित रही जो सबके लिए बड़ा ही आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं अतिथियों ने राज्योंत्सव दिवस पर सुआ उत्सव आयोजन की उन्मुक्त मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा छत्तीसगढ़ अब युवा अवस्था में पहुंच रहे है।शीघ्रता से प्रदेश का स्वरूप बदल रहा है।हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी को समृद्ध बनाना होगा। वहीं आयोजकों ने बागेश्वर नाथ महादेव गौ सेवा समिति, कोसल मंच, पहचान महिला समूह,अतिथियों, पत्रकारों को छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। (Sua Utsav in Arang)

इस मौके पर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रानू ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस केवल शहरों तक ही नहीं बल्कि गांव-गांव में भी राज्योत्सव को एक पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए। साथ ही इस दिन छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर अपने घर के दरवाजे पर एक दीप अवश्य जलाना चाहिए। छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक सेल्फी पाइंट सबके लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। लोग निरंतर सेल्फी पाइंट में सेल्फी लेते रहे। ग्राम कुसमुंद की सुआ टीम की आकर्षक प्रस्तुति सबका मन मोह लिया। (Sua Utsav in Arang)

कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में पीपला फांऊडेशन व छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान के सदस्यों की अहम् भूमिका रही।इस अवसर पर सीएमओ होरीसिंह ठाकुर,कला संस्कृति के पारखी सुरेन्द्र मानिकपुरी,छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रानू ध्रुव, उपाध्यक्ष अनिता साहू,श्वेता औसरिया,पूनम साहू,महासचिव शशि साहू,सचिव जानकी साहू,कोषाध्यक्ष तेजस्वी साहू,संगठन मंत्री भगवती साहू,सह संगठन मंत्री ललिता साहू, दिवाकर औसरिया, भुनेश्वर साहू,रामनारायण साहू, मनोहर साहू,सहित पीपला फाउंडेशन के सदस्यों व बड़ी संख्या में नगर वासियों की उपस्थिति रही। (Sua Utsav in Arang)

Related Articles

Back to top button