तालाब में डूबने से 2 स्कूली बच्चों की मौत, DEO ने 3 शिक्षकों को किया निलंबित

Teachers Suspended in Bilaspur: बिलासपुर के दर्राभांठा शासकीय प्राथमिक शाला से लंच के दौरान नहाने के लिए तालाब गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। DEO ने 3 लापरवाह शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है, जिसमें प्रभारी प्रधान पाठक धनेश्वरी प्रधान, सहायक शिक्षक संतोष भोई और सहायक शिक्षक कंचन नवरंग शामिल है। जानकारी के मुताबिक कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले 8 साल के छात्र वंश और समीर पटेल रोजाना की तरह स्कूल गए थे। इस बीच बुधवार को लंच के दौरान दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित पथरी तालाब में नहाने चले गए।

यह भी पढ़ें:- देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हो रही खत्म: गुलाम नबी आजाद

चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे। वहीं कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे वापस स्कूल चले गए, लेकिन वंश भट्ट और समीर पटेल वापस स्कूल नहीं पहुंचे। छुट्टी के बाद देर शाम तक दोनों बच्चे जब घर नहीं लौटे तो परेशान परिजन उनकी तलाश में जुट गए। इस दौरान उन्हें दूसरे बच्चों ने बताया कि दोनों का बैग स्कूल में रखा हुआ है, लेकिन दोनों स्कूल में लंच के बाद नहीं दिखाई दिए हैं। पूछताछ में पता चला कि स्कूल के दो और बच्चे उनके साथ नहाने गए थे, जिन्होंने बताया कि वे सभी तालाब में नहा रहे थे, लेकिन वे दोनों नहीं आए। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ तालाब गए, जहां देर रात काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव पानी के अंदर से मिला, जिन्हें कब्जे में लेकर सीपत पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। (Teachers Suspended in Bilaspur)

तीनों निलंबित शिक्षक मस्तुरी में अटैच

बता दें कि स्कूल अवधि में शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चे बाहर निकल गए और ये हादसा हो गया। हादसे के लिए जिला शिक्षा विभाग ने उस समय स्कूल में तैनात तीनों शिक्षकों को लापरवाही का दोषी पाया है। यही वजह है कि ये कार्रवाई की गई है। अगर शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन सही ढंग से करते तो बच्चे स्कूल से बाहर नहीं निकलते और उनकी जिंदगी खत्म नहीं होती।निलंबित तीनों टीचर्स सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से हैं। आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों निलंबित शिक्षकों को DEO कार्यालय मस्तुरी में अटैच किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। (Teachers Suspended in Bilaspur)

Related Articles

Back to top button