धीरज साहू के परिसरों से नकदी बरामदगी 7वें दिन भी जारी, अब तक 351 करोड़ जब्त

IT Raid Dheeraj Sahu : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाली शराब कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आज रेड का सांतवा दिन है. अभी तक 353 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. आयकर की छापेमारी कई ठिकानों पर हो रही है. धीरज साहू के रांची वाले घर के आसपास सन्‍नाटा पसरा नजर आ रहा है. सिर्फ गाड़ियों का जखीरा घर के बाहर नज़र आ रहा है, इसमें तमाम लग्जरी गाड़ियां हैं. बताया जाता है कि धीरज साहू के इस घर में 40 कमरे हैं. घर के एक-एक कमरे को खंगाला जा रहा है, इसी वजह से आयकर विभाग के अधिकारियों को इतना समय लग रहा है.

धीरज साहू (IT Raid Dheeraj Sahu) के परिसरों से नकदी बरामदगी के मुद्दे पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ तक इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कस चुके हैं. अब भाजपा ने एक वीडियो ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट किया है. इसका कैप्‍शन है- कांग्रेस की पेशकश 𝐌𝐎𝐍𝐄𝐘 𝐇𝐄𝐈𝐒𝐓…

साहू के पास नकदी की जब्ती से हमारा कोई लेना-देना नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पिछले सप्ताह ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था कि सांसद धीरज साहू के व्यवसाय से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की जा रही है.

यह भी पढ़े :- सुब्रत रॉय की मौत के बाद सहारा के निवेशकों को मिलेगा पैसा? सरकार ने दिया जवाब

बता दें कि, छापेमारी (IT Raid Dheeraj Sahu) की कार्रवाई 6 दिसंबर को शुरू हुई थी । अधिकारियों ने अबतक कुल 176 बैग में से 140 बैग की गिनती पूरी हो चुकी है । धीरज साहू के परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज से जुडी संपत्तियों से आयकर विभाग द्वारा 350 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गई है।

Related Articles

Back to top button