जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद कल खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को बारामूला से पकड़ा है। पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिल है। बताया जा रहा है कि उनसे 2 एके-47 मैगजीन, एके-47 के 15 राउंड, प्रतिबंधित LeT (TRF) के 20 पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में मुख्यमंत्री के पद पर माणिक साहा ने लगातार दूसरी बार ली शपथ, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रहे मौजूद

Jammu Kashmir : लश्कर-ए-तैयबा के लिए करते थे काम

बारामूला पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान लश्कर के आतंकियों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन LeT (TRF) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों ने कुंजेर और आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी हरकतें करने में इन हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस गांव में नहीं मनाई जाती होली, ग्रामीणों को सताता है देवी का खौफ, जानें हैरान कर देने वाली कहानी

सुरक्षाबलों ने चलाया था तलाशी अभियान

पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के मोंचखुद कुंजेर गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को पकड़ा गया है। दोनों आतंकी जांडपाल कुंजेर के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों आतंकियों के खिलाफ यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस विशेष ! हर भारतीय महिला के पास हैं ये अधिकार, पर ज्‍यादातर को नहीं है इसकी जानकारी

Related Articles

Back to top button