BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हो सकता है छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों का ऐलान!

BJP Central Election Committee: भारतीय जनता पार्टी यानी BJP चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट गई है, जिसे लेकर दिल्ली में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है। भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इससे पहले अगस्त में हुई मीटिंग में भाजपा ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर मध्यप्रदेश के लिए 39 प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के लिए 21 प्रत्याशी के नामों की घोषणा की थी। 

यह भी पढ़ें:- बारिश और बाढ़ ने बरपाया कहर, 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार अभी भी लापता

वहीं कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। इधर, BJP दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे के बाद लिस्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दोनों के दौरे के बाद भी अब तक कांग्रेस लिस्ट जारी नहीं कर पाई है। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि दावेदारों के अलावा योग्यता के अनुसार किसी को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके लिए कांग्रेस ने फार्मुला भी तय कर लिया है। (BJP Central Election Committee)

40 सीटों पर नए चेहरों को मौका

मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 90 में से 40 सीटों पर नए चेहरों को मौका मिलेगा। वहीं 20 से ज्यादा मौजूदा विधायक अभी डेंजर जोन में है। इसका मतलब ये हुआ कि उनका पत्ता कट सकता है। उन्होंने बताया कि 2018 में हारने वाले प्रत्याशियों को इस बार दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। 90 सीटों के लिए करीब 200 नाम शार्टलिस्ट किए गए हैं। इस बार लगभग सभी मंत्रियों को दूसरा टिकट मिल रहा है। वहीं जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देने का फैसला लिया गया है। इधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि PM मोदी, अमित शाह समेत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन को लेकर फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद BJP-JDS गठबंधन पर मुहर लग सकती है। (BJP Central Election Committee)

Related Articles

Back to top button