बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन आज, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होंगे शामिल

Rahul Gandhi Bilaspur Tour: लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज (25 सितंबर) दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के सकरी में आयोजित ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री बघेल ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र और ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के 01 लाख हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपए की पहली किस्त की राशि और ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना’ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे। सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 597.61 करोड़ रुपए की लागत वाले 413 विकास, निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़ें:- Asian Games 2023 : भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कुमारी सैलजा, सांसद दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे। यह सम्मेलन परसदा के फायर और S.D.R.F. मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आवास न्याय सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे हुए 01 लाख हितग्राहियों को 25 हजार रूपए के मान से प्रथम किश्त की राशि का वितरण करेंगे। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

इस मौके पर अतिथियों द्वारा आयोजन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों से भेंटकर आवास स्वीकृति आदेश, योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक तथा ट्राइसिकल का वितरण करेंगे। इस मौके पर  अतिथियों द्वारा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री गनियारी-नगोई का शुभारंभ भी किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार अगर आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सर्वे शुरू नहीं कराती है तो राज्य सरकार सर्वे कराकर उन्हें आवास बनाने के लिए मदद करेगी। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

आवास न्याय सम्मेलन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री निला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहन मरकाम, सांसद बिलासपुर अरूण साव, सांसद कोरबा ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, विधायक शैलेष पांडेय, कृष्णमूर्ति बांधी, रेणु जोगी, रजनीश सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

Related Articles

Back to top button