सिस्टम का मारा: अंबेडकर अस्पताल में महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को दिया धक्का, जानें पूरा मामला

रायपुर। राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (Dr B.R. Ambedkar Memorial Hospital) में स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच विवाद का एक वीडियो सामने आया है। विवाद के बाद एक अधिकारी महिला डॉक्टर की शिकायत संयुक्त संचालक और अस्पताल अधीक्षक से की है।

शिकायत में स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, मैं डॉ. विनय वर्मा आपात चिकित्सा अधिकारी (Dr B.R. Ambedkar Memorial Hospital) आज सुबह की ड्यूटी में पदस्थ था, इस दौरान डॉ. देवप्रिया लाकरा सुबह 11 बजे आपात चिकित्सा में हमेशा की भांति आकर सभी छोटे वर्ग के कर्मचारी एवं आज मेरे साथ गाली गलोच के साथ आपात चिकित्सा में आकर सभी कर्मचारियों के सामने मुझे जोरो से धक्का देकर कंधे पे मारी और दाहिने हाथ को मारी एवं मारने की धमकी देकर तेरे को देख लूँगी, कहकर मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।

आप एवं हमारे आपात चिकित्सा के सभी कर्मचारी भली भांति जानते है कि मेरा व्यवहार कैसा है। आज के इस कृत्य से मेरे मान सम्मान को बहुत ठेस पहुँची है एवं मैं बहुत आहात महसूस कर रहा हूँ। अत. निवेदन है कि इस घटना की जाँच कराकर दोषी के ऊपर कार्यवाही करे जिससे आने वाले समय में इस प्रकार की घटना किसी चिकित्सक एवं कर्मचारी के साथ ना हो। (Dr B.R. Ambedkar Memorial Hospital)

Related Articles

Back to top button