स्लीपर बस और कार में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Accident in Mathura: उत्तरप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मथुरा का है, जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, एक स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही कार भी बस से भिड़ गई। इसी बीच धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ। 

यह भी पढ़ें:- आज से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाए फायदा

नोएडा की तरफ जा रही बिहार नंबर की स्लीपर बस डिवाइड से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू हो गई। इसी बीच पीछे आ रही रेज रफ्तार कार भी बस से टकरा गई। बस और कार की टक्कर होते ही धमाका हुआ और आग गई। आग की लपटों में कार और बस जलने लगी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमान संभाली। एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों में आग लगने से पूरा रोड ब्लॉक हो गया। एक लेन की ट्रैफिक थम गई। (Accident in Mathura)

भारत में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले साल कुल 4 लाख 61 हजार 312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन हादसों में मरने वालों की संख्या 1 लाख 68 हजार 491 हो गई है और करीब 4.45 लाख लोग घायल भी हुए थे। भारत में दुर्घटनाओं की संख्या 2021 की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत बढ़ गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़ गई है।भारतीय सड़कों पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई है। 2022 में हुई लगभग 75 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण यही है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के पीछे गलत दिशा में ड्राइविंग भी सबसे बड़े कारणों में से एक है, जिसका योगदान लगभग छह प्रतिशत है। (Accident in Mathura)

Related Articles

Back to top button