नूंह में तनाव वाले हालात, आज फिर निकलेगी VHP की जलाभिषेक यात्रा, धारा 144 लागू

नूंह : विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल  और अन्य हिंदू संगठनों पदाधिकारियों ने आज नूंह जिले के नलहड़ मंदिर से बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा की है। इसके बाद से ही सभी सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस सतर्क है। नूंह प्रशासन ने पहले ही कह दिया है कि नलहड़ मंदिर से निकलने वाली धार्मिक यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- विदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गूंज, लंदन में ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर नृत्य

हिंदू संगठनों (VHP) के पदाधिकारियों ने कहा था कि यात्रा निकालने के लिए अनुमति लेने की जरूरी नहीं है। पुलिस प्रशासन और सरकार का काम ही सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराना है। यात्रा तीन मंदिरों से होकर गुजरेगी, जो नूंह के नलहड़ के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर झील महादेव जाएगी। उसके बाद श्रीगश्वेशर पहुंचेगी।

जलाभिषेक यात्रा को देख प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। धारा 144 लागू कर दी गई है। दूसरे जिला से समूह में लोग नहीं आ सके इसके लिए सभी सीमा देर रात को ही सील कर दी गई हैं।

नूंह में तनाव की आहट…धारा 144 का चक्रव्यूह

नूंह में इंटरनेट सेवा बंद है। प्रशासन ने आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। वहीं नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास पुलिस ने 2 किलोमीटर एरिया में बैरिकेड लगा दी। किसी भी गाड़ी को बैरिकेड के आगे जाने की इजाजत नहीं है। वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार खुद यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह पहुंच रहे हैं लेकिन प्रशासन ने पूरे नूंह में धारा 144 लगा दी है। किसी भी बाहरी को नूंह में एंट्री की इजाजत नहीं है।

नूंह जिले की सारी सीमाएं सील है
नूंह को 8 थाना क्षेत्र में बांटा गया है
हर थाने पर 1 IPS अधिकारी तैनात
57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं
साथ स्कूल-कॉलेज, बैंक, बाजार, कोर्ट सब बंद हैं
आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं

किसान संगठनों ने दी चेतावनी

नूंह के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, सोहना, पलवल, मानेसर, फरीदाबाद, सोनीपत में भी सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए हैं। वीएचपी (VHP) इस यात्रा को 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा बता रही है लेकिन प्रशासन यात्रा से नूंह में माहौल खराब होने का हवाला दे रहा है। वहीं किसान संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि अगर आज ब्रज मंडल यात्रा निकाली गई तो फिर किसान संगठन नूंह में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

Related Articles

Back to top button