Trending

CG Coal and Liquor Scam : कोल और शराब घोटाले में 7 विधायकों सहित 35 के खिलाफ मामला दर्ज, देखें FIR की कॉपी

CG Coal and Liquor Scam :   छत्‍तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाला मामले में ED ने रायपुर के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) में एफआइआर दर्ज कराई है। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है। कोयला घोटाला मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:- कर्तव्य पथ पर निकली छत्तीसगढ़ की झांकी, आकर्षण का केंद्र रही ‘मुरिया दरबार’

क्या है एफ़आइआर में धारा और आरोपी
ईडी ने पहली एफ़आइआर (FIR) जो की है वह कोयला लेव्ही वसुली मामले में कराई है। क्राईम नंबर 3/2024 के रुप में दर्ज एफ़आइआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7, 7A,12,धारा 420 और 120 बी की धारा लगी है। इस मामले में 35 आरोपी हैं जिनमें सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई, रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल तत्कालीन कोषाध्यक्ष पीसीसी, देवेंद्र सिंह यादव विधायक भिलाई, शिशुपाल सोरी तत्कालीन विधायक कांकेर,अमरजीत भगत तत्कालीन मंत्री, चंद्रदेव राय तत्कालीन विधायक बिलाईगढ़, बृहस्पत सिंह तत्कालीन विधायक रामानुजगंज, इदरिश गांधी, गुलाब कमरो तत्कालीन विधायक भरतपुर सोनहत और यू डी मिंज तत्कालीन विधायक कुनकुरी के नाम शामिल हैं।

देखें FIR की कॉपी

Related Articles

Back to top button