Trending

SDM Action: लापरवाही पर गिरी गाज, पटवारी को SDM ने किया निलंबित

Gariaband SDM Action: गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जन चौपाल और विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित खबर के संबंध में जांच दल के दौरान मौके पर जांच की गई। दल में शामिल तहसीलदार राजिम, नायब तहसीलदार राजिम और राजस्व निरीक्षक राजिम द्वारा मौके पर जन चौपाल लगाकर बयान और पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें तत्कालीन कौन्दकेरा पटवारी अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पूर्वक सर्वेसूची बनाए जाना पाया गया है।

यह भी पढ़ें:- Rashifal 17 June 2022: तुला राशि वालों के लिए आज दिन विशेष लाभकारी, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

इस संबंध में अभिषेक चतुर्वेदी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लंघन किये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजिम द्वारा निलंबित किया गया है। उक्त शिकायत जांच में जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम कोटवार कौन्दकेरा रमेश टंडन एवं अमित नगारची को भी तहसीलदार राजिम द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लंघन किये पाये गये निलंबित किया गया। (Gariaband SDM Action)

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के ग्राम बाघबाहर मिले शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही बड़ी कार्रवाई की थी। मुख्यमंत्री ने धान खरीदी में अनियमितता बरतने की शिकायत पर कोतबा सोसायटी के सभी कर्मचारियों को और जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने पर बाघबाहर के नायब तहसीलदार उदयराज सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया था। बता दें कि किसान डोल नारायण चौधरी ने धान खरीदी केंद्र बागबाहर में टोकन काटने के लिए पैसे की मांग किए जाने पर शिकायत की थी। (Gariaband SDM Action)

CM ने इन्हें किया था निलंबित

इस पर धान खरीदी कोतबा सोसायटी के कर्मचारी सहायक लिपिक विकेश कुमार, गुरूकान्त चौहान और ऑपरेटर रजनीश कुमार रोहितास को निलंबित किया गया था। मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे, तभी ग्रामीण महिला बुधमती बाई चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्षेत्र में स्टील प्लांट लगना प्रस्तावित है, लेकिन उन्हें अपने क्षेत्र में स्टील प्लांट नहीं चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्टील प्लांट को लेकर प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित नहीं होगा तो प्लांट नहीं लगेगा। 

Related Articles

Back to top button