Chhattisgarh: आज जारी हो सकती है भाजपा की दूसरी लिस्ट, संभावित नामों की सूची वायरल

Chhattisgarh BJP Second List: छत्तीसगढ़ में BJP सत्ता वापसी की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है, जिसके मद्देनजर पार्टी ने कांग्रेस से पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। वहीं अभी तक कांग्रेस टिकट बंटवारे को लेकर सिर्फ और सिर्फ मंथन कर रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची लगभग तय कर ली है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद आज शाम तक जारी हो सकता है। इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। पार्टी हाईकमान ने करीब 50 से ज्यादा नामों पर मुहर लगा दी है। वहीं साजा सीट से बीजेपी ईश्वर साहू को टिकट दे सकती है। ईश्वर साहू ​बिरनपुर ​हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के पिता हैं।

यह भी पढ़ें:- सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप, मरने वालों में 12 नवजात

​​​​​राजनांदगांव से पूर्व CM रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि नई दिल्ली में 1 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह शामिल थे। बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव, रमन सिंह, नारायण चंदेल जैसे नेता शामिल हुए थे। वहीं पार्टी ने अभी तक अधिकृत तौर पर कोई सूची जारी नहीं की है। फिर भी रायपुर में सोमवार सुबह से 60 उम्मीदवारों की सूची वायरल कर दी गई है, जिसमें राजनांदगांव से रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, पश्चिम से राजेश मूणत, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, केशकाल से नीलकंठ टेकाम और रामपुर से ननकीराम कंवर के नाम सामने आ रहे हैं। (Chhattisgarh BJP Second List)

इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय 

विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी
लोरमी अरुण साव
जांजगीर नारायण चंदेल
बिल्हा धरमलाल कौशिक
बिलासपुर अमर अग्रवाल
मस्तूरी कृष्णमूर्ति बांधी
तखतपुर धर्मजीत सिंह
धरसींवा अनुज शर्मा
बसना संपत अग्रवाल
राजनांदगांव रमन सिंह
कुरूद अजय चंद्राकर
रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल
आरंग खुशवंत साहेब
रायपुर पश्चिम राजेश मूणत/आशु चंद्रवंशी
रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू
भिलाई नगर प्रेम प्रकाश पांडेय
नारायणपुर केदार कश्यप
बेलतरा रजनीश कुमार सिंह
रायगढ़ ओपी चौधरी
जशपुर मुनिराय भगत
कटघोरा प्रेम पटेल
सीतापुर रामकुमार टोप्पो
चंद्रपुर संयोगिता जूदेव
दुर्ग शहर गजेंद्र यादव
कोटा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह
कवर्धा विजय शर्मा
बलौदाबाजार टंकराम वर्मा
बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े
बेमेतरा राहुल टिकिरिहा
डोंगरगांव भरत वर्मा
दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर
गुंडरदेही वीरेंद्र साहू
मनेंद्रगगढ़-चिरमिरी श्यामबिहारी जायसवाल
सामरी उद्देश्वरी पैकरा
साजा ईश्वर साहू
कुनकुरी विष्णुदेव साय
वैशाली नगर रिकेश सेन
लैलूंगा सुनीती राठिया
पाली-तानाखार रामदयाल उइके
भाटापारा शिवरतन शर्मा
अहिवारा डोमेनलाल
पामगढ़ संतोष लहरे
सक्ती डॉ खिलावन साहू
बालोद राकेश यादव
जैजेपुर कृष्णकांत चंद्रा

बता दें कि भाजपा पहले ही 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट भाजपा के लिए सवाल बनकर खड़ी है। यहां से रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सिंधी समाज के शदाणी दरबार से जुड़े उदय शदाणी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, उत्कल समाज से ताल्लुक रखने वाले पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता और युवा चेहरे उमेश घरमोडे जैसे नाम सामने आए हैं। वहीं बड़ी बैठक में ये तय नहीं हो पाया कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता के खिलाफ किसे उतारा जाए। उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के खिलाफ भाजपा से अनुराग सिंहदेव चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बैठक में इस बार प्रत्याशी बदलने की चर्चा हुई है। बता दें कि 2018 तक 15 सालों तक सत्ता में रही भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई। (Chhattisgarh BJP Second List)

संभावित नामों की सूची वायरल

Related Articles

Back to top button