आपने कोयले को राख और हमने नीतियों के तप से कोयले को हीरा बना दिया : वित्त मंत्री सीतारमण

Parliament White Paper Discussion : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 फरवरी को लोकसभा में श्वेत पत्र को लेकर बात रखी. इससे पहले श्वेत पत्र पर लोकसभा में सभी दलों केे सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल के कामकाज पर ये पत्र बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ सदन के पटल पर रखा गया.

यह भी पढ़े :- यह भी पढ़े :- Haldwani Violence : बुलडोजर ऐक्शन पर भयंकर बवाल, हंगामे में 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत कांग्रेस कार्यकाल के 10 वर्षाें से की. उन्होंने कहा कि हमारी नीति कभी भी नेशन फर्स्ट की नहीं रही. इन्होंने फैमिली फर्स्ट नीति के जरिए देश को बर्बाद कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि 2008 में वैश्विक मंदी इतनी गंभीर नहीं थी जितनी कोविड-19 की. हालांकि यूपीए सरकार ने वैश्विक मंदी के दौरान ठीक से काम नहीं किया. इसी के परिणामस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था नीचे चली गई.

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि यूपीए सरकार में देश की हितों की रक्षा को लेकर कुछ नहीं किया गया. आए दिन घोटाले पर घोटाले होते रहते थे. कोल स्कैम की वजह से देश को 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. ये कैग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है.

कोल सेक्टर का आपने सत्यानाश कर दिया. आपने अपने शासनकाल में पिछले दरवाजे से कोयले के ब्लाॅक आवंटित किए थे. लेकिन हमने पीछे के दरवाजे से मेरे भाई, मेरे भतीजे को कोयला ब्लाॅक नहीं बांटे. (Parliament White Paper Discussion)

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हमनें अपनी नीतियों के दम पर कोयले को हीरा बनाया लेकिन आपने कोयले को राख बना दिया. सीतारमण ने आगे कहा कि हमनें 10 वर्षों तक मेहनत की और कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट से देश को बाहर निकाला और टाॅप 5 इकोनाॅमी की स्टेज में लेकर आ गए.

क्या होता है व्हाइट पेपर?
व्हाइट पेपर एक रिपोर्ट होती है, जिसमें सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और मह्त्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा होती है. सरकार व्हाइट पेपर अक्सर तब लाती है, जब उसे किसी मुद्दे पर चर्चा, कार्रवाई या सुझाव देना होता है या फिर निष्कर्ष निकालना होता है. (Parliament White Paper Discussion)

Related Articles

Back to top button