Election 2023 : कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची

Election 2023 : कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जबकि 1 सीट पर अभी सस्पेंस बरकरार है. पार्टी ने चुनावी मैदान में 37 एसटी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, दो जनरल को टिकट दिया गया है. ये लिस्ट तब जारी किया गया जब राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हैं. आपको बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होने हैं और परिणाम 3 दिसंबर को आएगा .

इससे पहले 28 नवंबर 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 4 सीटें मिली थी जबकि एमएनएफ 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, बीजेपी को मात्र एक सीट और निर्दलीय को 8 सीटें मिली थी .

यह भी पढ़ें:- 18 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, कल दिल्ली में होगा छत्तीसगढ़ के नेताओं का मंथन 

2018 में नतीजे क्या रहे थे?
राज्य में पिछले चुनाव 28 नवंबर 2018 को हुए थे। इस चुनाव में 40 सदस्यीय विधानसभा में एमएनएफ को 27 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने चार सीटें, जबकि भाजपा को एक सीट पर विजय मिली थी। इसके अलावा आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी। इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ की सरकार बनी थी। (Election 2023)

अभी क्या है विधानसभा की स्थिति?
वर्तमान में सियासी समीकरण की बात करें तो, इस वक्त 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में एमएनएफ के 28, कांग्रेस के पांच, जेडपीएम के एक और भाजपा के एक विधायक हैं। पांच सीट पर निर्दलीय विधायक हैं। (Election 2023)

Related Articles

Back to top button