पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, झुलसने से 13 लोगों की मौत

Bengaluru Cracker Shop Fire: कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, एक पटाखा दुकान में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पहले बताया था कि दुकान मालिक समेत चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि आग बुझने के बाद दुकान में 13 शव बरामद हुए। हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। बताया जा रहा है कि पटाखे की पेटियां उतारने समय यह आग लगी।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटर गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय बालाजी क्रैकर्स की दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग ने दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें:- इजराइल और हमास के बीच खूनी जंग जारी, 500 से ज्यादा लोगों की मौत

आग की चपेट में आने से कई वाहन भी जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद हुआ धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया। आग आसपास की कुछ दुकानों तक भी फैल गई। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। वहीं कर्नाटक सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी। इधर, पुलिस को अभी तक दुर्घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। (Bengaluru Cracker Shop Fire)

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि अनेकल पटाखा दुकान त्रासदी में 13 मजदूर जिंदा जल गए। उन्‍होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिए. इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए उचित कार्रवाई का आदेश देना चाहिए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और मृतक के परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। पुलिस के मुताबिक पटाखा दुकान नवीन नाम के व्यक्ति की है। मृत व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना में करोड़ों के पटाखे जलकर खाक हो गए हैं। वहीं आग में तीन चार पहिया वाहन और चार बाइक भी जलकर खाक हो गई। (Bengaluru Cracker Shop Fire)

Related Articles

Back to top button