मंच टूटने से सीएम अरुण साव गिरे, क्षमता से अधिक लोग चढऩे से मंच टूटा, पढ़े पूरी खबर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंच टूटने का सिलसिला जारी है। अब लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Saw) के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया। हालांकि डिप्टी सीएम अरुण साव सुरक्षित हैं। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं।

बता दें कि साव  (Deputy CM Arun Saw)के स्वागत के लिए लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत मंच बनाया गया था। स्वागत के दौरान मंच में अचानक क्षमता से अधिक लोगों के मंच में चढऩे की वजह से मंच टूट गया और साव सहित कई नेता और कार्यकर्ता गिर पड़े। बता दें कि दो दिन पहले कोरबा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।

माला पहनाने की होड़ में सब मंच पर चढ़े

डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Saw) जब कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पहले से ही कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में उमड़े हुए थे। लोगों की काफी भीड़ थी। नेताओं में डिप्टी सीएम का स्वागत करने और माला पहनाने की होड़ मची थी। इस दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए। तभी मंच टूटा और सब नीचे गिर पड़े।

यह भी पढ़े :- Horoscope 26 December 2023 : मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

गनीमत रही कि साव सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें चोट नहीं आई है। इस बीच साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, भाजपा ने जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा क, सीएम शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति किया गया। मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम दो सालों का बकाया धान बोनस किसानों को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button